11:25 AM, 04-Dec-2024
संभल पर श्रेय की राजनीति
राहुल गांधी के आज संभल जाने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी पहले ही वहां जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन हमें इजाजत नहीं मिली थी और वे (राहुल गांधी) अब जा रहे हैं।’
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s visit to Sambhal, SP MP Ram Gopal Yadav says, “Our party was already going there and they too were not allowed. They (Rahul Gandhi and other Congress leaders) are going only now…” pic.twitter.com/bnwSMEx3x8
— ANI (@ANI) December 4, 2024
10:53 AM, 04-Dec-2024
स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर हमले को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाली दल नेता सुखबीर बादल पर गोली चलने की घटना की निंदा की। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
#WATCH | Bullet fired at Golden Temple | Congress MP Manish Tewari says, “It is extremely sad and condemnable. Sri Akal Takht Sahib is the biggest religious organisation for Sikhs and Sukhbir Singh Badal was completing his punishment but attacking him is highly condemnable. An… pic.twitter.com/4yh0zMNk0i
— ANI (@ANI) December 4, 2024
10:24 AM, 04-Dec-2024
कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के बयान पर कहा- हम भी वो ही सवाल पूछ रहे हैं
एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि किसानों से किए गए वादे सरकार क्यों पूरे नहीं कर रही है? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? उपराष्ट्रपति का यह वीडियो वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘हम उपराष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। वह राज्यसभा के अभिभावक और संविधान के संरक्षक हैं। जो सवाल उन्होंने पूछा है, वह कांग्रेस भी प्रधानमंत्री से पिछले चार-पांच साल से पूछ रही है। हम भी इस पर चर्चा चाहते हैं और हमने नोटिस भी दिए हैं। हमें खुशी है कि उपराष्ट्रपति ने भी ये सवाल उठाया।’
#WATCH | Delhi: On Vice President Jagdeep Dhankhar’s statement, Congress leader Jairam Ramesh says, ” We respect Vice-President…he is the guardian of Rajya Sabha and protector of Constitution. The question he asked the Agricultural Minister, Congress has been asking the same… pic.twitter.com/ax5ymssKLU
— ANI (@ANI) December 4, 2024
10:03 AM, 04-Dec-2024
Parliament Session 2024 Live: संसद की कार्यवाही शुरू, किसानों को MSP गारंटी के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अदाणी मामले पर चर्चा के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही डीएमके सांसद ने चक्रवाती तूफान फेंगल से तमिलनाडु में हुई तबाही और दो हजार करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की मांग पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
AAP MP Sanjay Singh has given Suspension of Business notice in Rajya Sabha under rule 267 on the Adani issue and Zero Hour Notice on the issue of Bus Marshals and appointment of Civil Defence Volunteers. pic.twitter.com/RKew4Y96Mb
— ANI (@ANI) December 4, 2024