Parliament Security breach case
– फोटो : एएनआई
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सोमवार को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत सभी छह आरोपियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के बाद पूरक आरोपपत्र दायर कर दिया।
पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया। विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि जांच एजेंसी ने संबंधित अधिकारियों से यूएपीए की धारा 13 के तहत अभियोजन के लिए आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली है।