Parliament Monsoon Session Live Updates Lok Sabha And Rajya Sabha Resume Proceeding Today – Amar Ujala Hindi News Live

0
60


09:23 AM, 05-Aug-2024

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को प्रतिबिंबित करने के लिए ओबीसी-क्रीमी लेयर की आय मानदंड को संशोधित किया जाए। असमानताओं को दूर करने और प्रभावी समर्थन सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी नीतियों को लागू करें या फिर ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर को हटा दें, जिसने युवाओं के लिए सिस्टम में रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। बेहतर शैक्षिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से ओबीसी युवाओं के लिए समर्थन बढ़ाएं।

09:23 AM, 05-Aug-2024

सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

09:23 AM, 05-Aug-2024

वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की तैयारी कर रही है। आज इन अधिनियमों में संशोधन को लेकर बिल संसद में पेश किया जा सकता है। वहीं विपक्ष हंगामा कर सकता है। बिल के आज पेश होने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पांच अगस्त को मोदी सरकार बड़े फैसले लेती आई है। 2020 में पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी। वहीं, 2019 में 5 अगस्त को धारा 370 हटाई गई थी।

09:22 AM, 05-Aug-2024

Parliament Session LIVE: वक्फ कानून में बदलाव की तैयारी में सरकार, पेश कर सकती है संशोधन बिल; हंगामे के आसार

Sansad Satra 2024 News: संसद के मॉनसून सत्र का 11वां दिन है। इस सत्र में आम बजट 2024 पर चर्चा हो रही है। बजट को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है। वहीं, आज मोदी सरकार के कार्यकाल में एक और बड़ा फैसला हो सकता है। मोदी सरकार आज वक्फ एक्ट में संसोधन के लिए संसद में विधेयक पेश कर सकती है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here