पंडित जवाहर लाल नेहरू और डॉ. आंबेडकर
– फोटो : अमर उजाला/Wikimedia Commons
विस्तार
संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर की गई एक टिप्पणी को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने उनके लिए श्रद्धा जाहिर की और सम्मान व्यक्त किया, जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया। भाजपा ने आंबेडकर के नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा देने से लेकर उनके 1952 के चुनाव में साजिशन हरवाए जाने का मुद्दा उठाया।