निशा दहिया-साक्षी मलिक
– फोटो : twitter
विस्तार
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने महिला पहलवान निशा दहिया की चोट पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि अभी उनकी निशा से वीडियो कॉल पर बात हुई। उनके हौसले बुलंद हैं। दरअसल, सोमवार को महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले में भारतीय पहलवान चोटिल हो गईं। उनके हाथ में गंभीर चोट आई, लेकिन वह अंत तक लड़ीं।
साक्षी मलिक ने दिया बड़ा अपडेट
मुकाबला खत्म होने के बाद अब साक्षी मलिक ने निशा की चोट को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “अभी निशा दहिया से वीडियो कॉल की है। वो दर्द में जरूर है पर उसके हौसले बुलंद हैं। उसको दुख सिर्फ इस बात का है कि वो मेडल से दूर ना रह जाए। निशा एक शेरनी है। जैसे तुमने चोट के बावजूद बाउट पूरी लड़ी निशा, पूरे देश को आप पर गर्व है।”
क्वार्टर फाइनल में हारीं निशा
अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की पहलवान तेतियाना सोवा को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची निशा दहिया को चोट की वजह से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें नॉर्थ कोरिया की पाक सोल गम ने 10-8 से हराया। चोट से पहले निशा 8-2 से आगे चल रहीं थीं, लेकिन आखिरी 33 सेकंड में मैच पलट गया और पाक सोल गम जीत गईं। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने दर्द से कराहते हुए मुकाबला समाप्त किया।