अक्षदीप सिंह।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पेरिस ओलंपिक भारतीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के खिलाड़ियों पर पूरे राज्य ही नहीं बल्कि देशभर की नजरें टिकी हुई हैं। पंजाब के बरनाला के एथलीट अक्षदीप वीरवार को पैदल चाल (वॉकिंग रेस) मुकाबले में हिस्सा लेंगे। उनका इवेंट 11 बजे शुरू होगा।
अक्षदीप सिंह बरनाला के गांव काहनेके के रहने वाले हैं। उनके गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार और गांव वालों ने बुधवार को अक्षदीप के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गांव के गुरुद्वारा साहिब में अरदास की।
उनके माता-पिता व कोच ने बताया कि अक्षदीप सिंह 2014 से वॉकिंग रेस का अभ्यास कर रहे हैं। अपने खेत के कच्चे रास्तों और गांव की सड़कों पर की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि वह ओलंपिक में भाग ले रहा है।
रांची में आयोजित 10वीं इंडियन ओपन वॉकिंग रेस में अक्षदीप सिंह ने 20 किमी वॉकिंग रेस को 1 घंटे 19 मिनट 55 सेकेंड में पूरा कर न सिर्फ जीत हासिल की थी, बल्कि नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। इसके बाद उन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। अक्षदीप चार साल से बेंगलुरु स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में तैयारी कर रहे थे।