{“_id”:”66fadd074ac68c064806292d”,”slug”:”panchkula-17-year-old-boy-murder-in-zirakpur-two-accused-do-crime-2024-09-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मां की आंखों के सामने बेटे का कत्ल: जीरकपुर में दो युवकों ने सरेआम चाकुओं से गोदा, सड़क पर तड़पता रहा कृष्णा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जीरकपुुर (मोहाली)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 30 Sep 2024 10:46 PM IST
मोहाली के जीरकपुर में मां के सामने ही उसके बेटे की हत्या कर दी गई। बेबस मां बेटे को बचा भी नहीं सकी। 17 साल के कृष्णा पर दो युवकों ने चाकुओं से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मोहाली के जीरकपुर में नाबालिग की हत्या कर दी गई। जीरकपुर के पटियाला चौक पर रविवार देर रात 17 वर्षीय नाबालिग को दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकुओं से गोदकर सरेआम मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। बेटे की हत्या उसकी मां की आंखों के सामने की गई, लेकिन बेबस मां बेटे को बचा नहीं पाई। पुलिस ने मृतक किशोर की मां की शिकायत पर दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय कृष्णा मेहरा निवासी सकेतड़ी पंचकूला के रूप में हुई है।
Trending Videos
कृष्णा की मां संतोष कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे को सकेतड़ी के रहने वाले दो युवक काफी समय परेशान कर रहे थे। उनका बेटे से झगड़ा हुआ था और उन्होंने दोनों युवकों को समझाया था कि झगड़ा करने में कुछ नहीं रखा है, मिलजुलकर रहना चाहिए लेकिन फिर वह बेटे को परेशान कर रहे थे।
बेटे को बचाने के लिए मामा के पास भेजा था
मां ने डर के मारे अपने बेटे को शहर से बाहर जीरकपुर स्थित मामा के पास रहने के लिए भेज दिया। रविवार को जब कृष्णा अपने मामा के घर जा रहा था तो दोनों आरोपी उसका पीछा करते हुए जीरकपुर पहुंच गए और रात करीब 10 बजे पटियाला चौक में मामा का इंतजार कर रहे कृष्णा को दोनों ने चाकुओं से गोद डाला और फरार हो गए। यह सब सड़क के दूसरी तरफ खड़ी मां संतोष कुमारी देखती रही और जाम के कारण वह बेटे को बचा नहीं पाई। जब तक वह अपने बेटे के पास पहुंची तो बेटा खून से लथपथा तड़प रहा था। उसने राहगीरों की मदद से बेटे को सेक्टर-32 स्थिति अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही कृष्णा ने दम तोड़ दिया था।