Panbus Workers Strike Bus Stand Closed For Two Hours – Amar Ujala Hindi News Live

0
27


Panbus workers strike bus stand  closed for two hours

होशियापुर बस स्टैंड।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में बुधवार को बस स्टैंड बंद कर दिए गए। बस स्टैंड के अंदर न बसों को एंट्री दी गई और न ही कोई बस बाहर आई। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हुई। यात्री बसों का इंतजार करते रहे, लेकिन उनका यह इंतजार लगभग दो घंटे तक चलता रहा। दोपहर 12 बजे जब बस स्टैंड खोले गए तो बसों का आगमन शुरू हुआ। 

Trending Videos

बता दें कि पंजाब में पनबस कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सभी बस अड्डों को दो घंटे के लिए बंद कर दिया था। बस अड्डों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बस कोई भी बसें नहीं चलीं। होशियारपुर बस स्टैंड पर पनबस कर्मचारियों बस अड्डे को बंद रखा और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

पनबस कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री के साथ यूनियन की बैठक हुई थी। बैठक में मांगों पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद पनबस कर्मचारी यूनियन की ओर से फैसला लिया गया कि बुधवार को दो घंटे के लिए पंजाब के सभी बस स्टैंड बंद रखे जाएंगे। बसों के पहले दो घंटे तक नहीं चलेंगे। 

उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं। इस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में वे हर विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालेंगे और पंजाब सरकार को लोगों से किए उन वादों के बारे में जागरूक किया जाएगा, जो पूरे नहीं किए गए हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here