Pali: Property Dealer Missing For 4 Days Found Shot Dead In Hills, Police Begin Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

0
9


Pali: Property Dealer Missing for 4 Days Found Shot Dead in Hills, Police Begin Investigation

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते चार दिन से सुमेरपुर से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव 45 किमी दूर सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मोरस की पहाड़ियों में मिला है। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 4 दिन पूर्व घर से निकले सुरेश कुमार देवासी (30) का शव मोरस पुलिस चौकी से करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में मिला है। शव को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हत्यारों ने सुरेश की कार करीब 40 किलोमीटर दूर उदयपुर जिले की पहाड़ियों में छोड़ दी थी।

Trending Videos

मामले में सुरेश के मामा शंकर देवासी ने पिंडवाड़ा थाने में लूट के इरादे से हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि पाली के सुमेरपुर में पुराडा सुरेश देवासी प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करता था जो शनिवार सुबह कार लेकर पिंडवाड़ा जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद उसे कॉल करने के बाद उसने दिन भर में एक बार भी फोन नहीं उठाया, जिस पर शनिवार देर शाम सुमेरपुर सदर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। 

मंगलवार शाम पिंडवाड़ा पुलिस को मोरस पुलिस चौकी से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ियों में उसका शव मिला, जिस पर तीन गोलियों के निशान हैं। पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाने पर उसके सीने में फंसी हुई एक गोली मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here