पाकिस्तान की टीम न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी, बल्कि 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के पहले दौर से भी बाहर हो गई थी। इससे पहले राशिद लतीफ और मोहम्मद हफीज ने 90 के दशक के दिग्गजों पर तीखा हमला बोला था।

हफीज, लतीफ, वकार और वसीम
– फोटो : Youtube @Sports Central and Harna Mana Hai
