Pak Vs Nz Champions Trophy Live: Pakistan Vs New Zealand Match Scorecard Ball By Ball Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


05:15 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: विल यंग ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का यह पहला ही मैच है और शुरुआती मैच में ही शतक देखने को मिला है। यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा है और उसे मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है। यंग न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। उनसे पहले कीवी टीम के लिए नाथन एश्ले, क्रिस कर्न्स और केन विलियमसन ऐसा कर चुके हैं। 

04:57 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: यंग शतक के करीब

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग की शानदार पारी जारी है और वह शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। यंग फिलहाल 91 रन बनाकर खेल रहे हैं और न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन हो गया है। यंग के साथ क्रीज पर टॉम लाथम मौजूद हैं जो 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

04:28 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

सलामी बल्लेबाज विल यंग की शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड का स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 25 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 114 रन हो गया है। पाकिस्तान को अब तक तीन सफलताएं मिली है, लेकिन यंग ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाला हुई है और वह 76 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

03:59 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: यंग का अर्धशतक

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। यंग के वनडे करियर का यह 14वां अर्धशतक है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीन झटके दिए हैं, लेकिन यंग दूसरे छोर से पारी संभाले हुए हैं। 

03:53 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

17वें ओवर में 73 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को कैच आउट कराया। वह 10 रन बना सके। फिलहाल विल यंग और टॉम लाथम क्रीज पर हैं। यंग अर्धशतक के करीब हैं। मिचेल से पहले डेवोन कॉनवे और केन विलियम्सन भी पवेलियन लौट चुके हैं।

03:32 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

शुरुआती झटकों के बाद विल यंग और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। न्यूजीलैंड की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई थी और उसने एक रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेरिल मिचेल और विल यंग मौजूद हैं। यंग धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। 

03:12 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: पाकिस्तान को मिली दूसरी सफलता

तेज गेंदबाज नसीम शाह ने केन विलियमसन को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई है। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन महज एक रन के अंतराल पर अपने दो विकेट गंवा दिए। पहले अबरार अहमद ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आउट किया और फिर नसीम ने विलियमसन को विकेट के पीछ रिजवान के हाथों कैच कराकर आउट किया। विलियमसन दो गेंद खेलकर एक रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने मैच में अच्छी वापसी कर ली है और अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है। 

03:08 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Match Live: न्यूजीलैंड का लगा पहला झटका

स्पिनर अबरार अहमद ने डेवोन कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। कॉनवे और विल यंग के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए थे। हालांकि, अबरार ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनवे को आउट कर पाकिस्तान को सफलता दिलाई। कॉनवे 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर केन विलियमसन उतरे हैं। 

02:57 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की है। कॉनवे और यंग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को अब तक कोई सफलता हासिल नहीं करने दी है। न्यूजीलैंड का स्कोर पांच ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 30 रन हो गया है। 

02:32 PM, 19-Feb-2025

PAK vs NZ Champion Trophy: न्यूजीलैंड की पारी शुरू

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग के साथ डेवोन कॉनवे पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here