Overhead Tank Collapsed Who Built Under Ganga Water Project In Mathura – Amar Ujala Hindi News Live

0
63


overhead tank collapsed who built under Ganga water project in Mathura

Mathura: गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी धराशाई
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गंगाजल परियोजना के तहत बना 2.5 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक धराशाई हो गया। एक वर्ष पहले ही यह पानी की टंकी बनी थी। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दर्जन भर से अधिक वाहन भी मलबे में दबे हैं। रेस्कू जारी है। 

घटना कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित पार्क की शाम करीब 6 बजे की है। घटना से क्षेत्र में अपरातफरी मच गई। सूचना पर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया। कहा कि जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज होगा। संबंधित अधिकारी कार्रवाई में जुटे हैं। 

बताया गया कि दो वर्ष पहले गंगाजल परियोजना के तहत टंकी बनी थी। लीकेज के कारण पिलर कमजोर हो गए थे। लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आगरा की फर्म ने जल निगम की देखरेख में छह करोड़ की लागत से यह टंकी बनाई थी। सीएम ने घटना की रिपोर्ट तलब की है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here