बठिंडा में प्रत्याशियों का विरोध
– फोटो : संवाद
विस्तार
आप सरकार के कृषि मंत्री एवं बठिंडा सीट से प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां के बेटे सुमित खुडियां अपने पिता के लिए गांव रामगढ़ भूंदड एरिया में वोट मांगने गए। किसानों ने उनका भारी विरोध किया। किसानों ने सवाल पूछे तो खुड्डियां के बेटे से कोई जवाब नहीं मिला।
गुस्साए किसानों ने कहा कि अभी तक आप सरकार ने किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया, तो ऐसे में किस मुंह से किसान आप को फिर से वोट दें।
भाजपा का भी विरोध
शुक्रवार को किसानों ने गांव गोबिंदपुरा में भी भाजपा नेताओं के बायकाट संबंधी फ्लैक्स बोर्ड लगा दिए। किसान नेता अमरजीत सिंह हनी ने बताया कि पिछले समय के दौरान पंजाब के किसानों की फसलें कुदरती आफत से बर्बाद हुई, लेकिन पंजाब की आप सरकार एवं कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने किसानों को अभी तक कोई मुआवजा जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है, अगर राज्य सरकार ने किसानों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में आप प्रत्याशी का पूरे जोर शोर के साथ विरोध किया जाएगा।