Openai Intellectual Property Rights Violation Allegation Case Filed News Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
20


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म- ओपनएआई पर बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) के उल्लंघन का आरोप लगा है। दुनियाभर के कई समाचार प्रकाशनों ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट के साथ-साथ पेरफ्लेक्सिटी सहित अन्य एआई फर्मों पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का मुकदमा दायर किया है।


loader

OpenAI Intellectual Property Rights Violation allegation case filed news updates in Hindi

OpenAI
– फोटो : Adobe Stock



विस्तार


प्रमुख समाचार प्रकाशकों को मल्टीमीडिया फीड मुहैया कराने वाली समाचार एजेंसी- एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) ने ‘अपनी मूल समाचार सामग्री’ का अनधिकृत इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है। एएनआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ओपनएआई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया। खबरों के मुताबिक एएनआई, ओपनएआई के खिलाफ बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा करने वाला पहला भारतीय प्रकाशक है। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस अमित बंसल की अदालत में इस मामले की सुनवाई होगी।

ओपनएआई ने एएनआई की सामग्री का इस्तेमाल किया

एएनआई का आरोप है कि ओपनएआई ने दो तरीकों से व्यावसायिक लाभ उठाने का प्रयास किया जिससे कानून का उल्लंघन हुआ है। एएनआई के कंटेंट का अनधिकृत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया गया है कि ओपनएआई ने अपने बड़े भाषा मॉडल (LLM) को प्रशिक्षित करने के लिए ओपनएआई ने एएनआई की सामग्री का इस्तेमाल किया। इसके अलावा ओपनएआई का चैटबॉट- चैटजीपीटी यूजर्स की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब इस तरह देता है, जिसमें हूबहू एएनआई की सामग्री का ही इस्तेमाल किया गया है।

खतरों के प्रति केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने किया था आगाह

गौरतलब है कि बीते 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल के कारण पैदा होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया था। उन्होंने समाचार प्रकाशकों सहित डिजिटल कंटेंट बनाने वाले यूजर्स के बौद्धिक संपदा पर एआई के कारण मंडराने वाले खतरों को रेखांकित किया था। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here