One Tree In The Name Of Mother: Pm Modi Expressed Gratitude For Planting One Billion Trees – Amar Ujala Hindi News Live

0
28


One tree in the name of mother: PM Modi expressed gratitude for planting one billion trees

पीएम मोदी
– फोटो : एक्स/भाजपा

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक अरब से ज्यादा पेड़ लगाए जाने अवसर पर इस अभियान में भाग लेने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों से माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने और एक स्थायी ग्रह में योगदान देने का आग्रह किया। 

बता दें कि 5 जून 2024 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा माताओं के सम्मान और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया था। जिसके लिए उन्होंने लोगों से एक पेड़ लगाने का आग्रह किया था। शनिवार को पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि इस अभियान के तहत एक अरब पेड़ लगाए जा चुके है और अभी भी गिनती जारी है। 

‘एक पेड़ मां के नाम’

अभियान की कामियाबी पर पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा एक पेड़ मां के नाम को गति देने वाले सभी लोगों का आभार और अधिक से अधिक लोगों से अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने और एक स्थायी ग्रह में योगदान देने का आग्रह करता हूं।  

बता दें कि पीएम मोदी की ये पोस्ट पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की उस पोस्ट के जवाब में आई है जिसमें उन्होंने कहा था 1 अरब पेड़ और गिनती जारी है! 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान एक बड़े मील के पत्थर पर पहुंच गया है।

भूपेंद्र यादव ने लोगों को दी बधाई

इसके साथ ही मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हरित भारत के निर्माण की दिशा में अभियान की आश्चर्यजनक सफलता अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी दोनों पर प्रगति के लिए देश के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर इस अभियान में लाखों भारतीयों की जनभागीदारी दर्शाती है कि भारत किस तरह प्रकृति के साथ एकता के सिद्धांत पर चलता है। आइए पौधे लगाते रहें। सभी को बधाई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here