One Killed, 15 Injured In Bus-truck Collision In Jharkhand Latest News Update – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


One killed, 15 injured in bus-truck collision in Jharkhand Latest News Update

Accident demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा इलाके में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर हुई। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मालवाहक वाहन बस से टकरा गया।

Trending Videos

एसडीपीओ (मेदिनीनगर) मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि अन्य घायलों को पास के तुम्बागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

इससे पहले पिछले महीने बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना देर शाम बोकारो के काश्मार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास हुई थी। बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीएन सिंह ने बताया था कि चार पहिया वाहन ने सड़क जाम में फंसे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। चार पहिया वाहन में करीब आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here