One Held, Another Detained For Waving Palestinian Flag In Jharkhand Muharram Procession – Amar Ujala Hindi News Live

0
44


One held, another detained for waving Palestinian flag in Jharkhand Muharram procession

गिरफ्तारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झारखंड के दुमका जिल में मुहर्रम जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

 

दुमका जिले में बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए। जिनमें मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों को कथित तौर पर फलस्तीनी झंडे लहराते हुए दिखाया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 

 

ऐसे ही एक वीडियो में दुधानी चौक पर मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक को एक वाहन के ऊपर झंडे लहराते और नारे लगाते हुए देखा गया। देवघर के सब्जी मंडी के एक निवासी को मुहर्रम जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया। दुमका नगर पुलिस थाने के प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया, हमने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। हम सभी से पूछताछ कर रहे हैं। 

 

दुमका के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी विजय कुमार महतो ने इससे पहले कहा था कि जांच जारी है। अगर वीडियो असली पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर ऐसा ही एक वीडियो साझा किया था और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।  

मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं उनकी सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति का परिणाम हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here