Official Said Awami League Leader Whose Body Was Found In Meghalaya Throttled To Death – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


Official said Awami League leader whose body was found in Meghalaya throttled to death

हत्या (संकेतात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मेघालय में मिले अवामी लीग के नेता इशाक अली खान पन्ना के शव के पोस्टमार्टम के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि अवामी लीग के नेता की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके सिर पर चोट निशान थे। साथ ही सांस की नली दबी हुई थी। बांग्लादेश सीमा से लगे मेघालय के जैंतिया हिल्स जिले में सुपारी के बगान से अवामी लीग के एक नेता इशाक अली खान पन्ना का शव मिला था। मेघालय पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा से 1.5 किमी की दूरी पर 26 अगस्त को शव बरामद किया था। 

Trending Videos

एसपी गिरि प्रसाद ने बताया था कि इशाक अली खान पन्ना को उनके पासपोर्ट के जरिये पहचाना गया था। पन्ना पांच अगस्त को शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद से ही भाग रहे थे। उनके शव को ख्लेहरियत सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।  रिपोर्ट में बताया गया था कि सीमा पार करने की कोशिश के दौरान पन्ना को कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं कुछ का मानना है कि वह बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ गोली बारी में शामिल था।

शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में पन्ना की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है। उसकी सांस की नली को दबाया गया था। हालांकि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भी शव की जांच हो रही है।  उसकी रिपोर्ट में अधिक तथ्य सामने आएंगे। मृतक शरीर पर घाव और माथे पर चोट के निशान थे। इससे पता चलता है कि मरने से ठीक पहले उसने संघर्ष किया था।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार पन्ना के परिवार के सदस्यों के उचित राजनयिक माध्यम से संपर्क करने का इंतजार कर रही है। ताकि शव उन्हें सौंपा जा सके। मेघालय पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here