Obstacle In Rules: Those Who Passed 10th From Sos In December Are Not Getting Admission In 11th Class – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Obstacle in rules: Those who passed 10th from SOS in December are not getting admission in 11th class

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद

विस्तार


 एसओएस से दिसंबर में 10वीं पास करने वाले अभ्यर्थियों को 11वीं में प्रवेश पाने के लिए शिक्षा बोर्ड के नियम आड़े आ रहे हैं। दिसंबर में इन अभ्यर्थियों को प्रवेश देने से जहां निर्धारित दो साल का गैप अभ्यर्थी पूरा नहीं कर सकेंगे, वहीं उनकी स्कूलों में 75 फीसदी हाजिरी भी पूरी नहीं होगी। इसके चलते इन अभ्यर्थियों को प्रदेश के स्कूलों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सितंबर में हुई एसओएस की 10वीं कक्षा का परिणाम दो दिसंबर को निकाला। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी मार्च 2025 की परीक्षा के लिए कक्षा 11वीं में नियमित छात्र के रूप में उपस्थित होने के लिए पात्र नहीं होंगे। उसकी उपस्थिति बोर्ड परीक्षा विनियमन के अनुसार 75 फीसदी और उससे अधिक नहीं होगी। इसके अलावा छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के बीच दो साल के अंतराल को भी पूरा नहीं कर सकेगा। इसके चलते उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में अस्वीकार कर दिया जाएगा।

Trending Videos



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here