मुरादाबाद से गुजरते कांवड़िये
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के तीसरे सोमवार के मद्देनजर लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रविवार दोपहर बाद तीन बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक कोई वाहन नहीं चलेगा। इस दौरान हाईवे की दोनों लेन केवल कांवड़िये और उनके वाहन के लिए आरक्षित रहेंगी। कांवड़ियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए दोपहिया वाहन और कारों पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले दो सोमवार की तुलना में अधिक संख्या में कांवड़िये ब्रजघाट पहुंचे हैं।
अमरोहा जनपद की पुलिस से जानकारी मिली है कि रविवार दोपहर बाद से लेकर सोमवार सुबह तक गजरौला और ब्रजघाट में अधिक भीड़ रहेगी। ऐसे में मुरादाबाद से दिल्ली के लिए छोटे-बड़े वाहन बंद किए जाएंगे। एसपी यातायात ने बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
हाईवे पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान केवल पुलिस वाहन, एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों को निकलने की छूट दी जाएगी।