Now Meters Will Be Checked Faster, Upcl Lab Upgraded Electricity Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
36


पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जांच की टेस्टिंग यूपीसीएल कर रहा है।



Now meters will be checked faster, UPCL lab upgraded Electricity Uttarakhand News in hindi

मीटर
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


अब मीटर की खामियां तेजी से दूर होंगी। ईसी रोड स्थित मीटर टेस्ट लैब अपग्रेड हो गई है। एनएबीएल के मानकों के हिसाब से तैयार लैब में मंगलवार को यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने पूजा की और समीक्षा बैठक कर मीटर टेस्टिंग में तेजी के निर्देश दिए।

Trending Videos

यूपीसीएल एमडी ने टेस्ट लैब का निरीक्षण कर जन सुविधाओं की बेहतरी के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक को अधिकारियों ने बताया कि यह एनएबीएल से पहली सर्टिफाइड लैब है। इसमें सिंगल फेज मीटर की टेस्टिंग के लिए 20 पोजिशन टेस्ट बैंच स्थापित किए गए हैं। थ्री फेज मीटर की टेस्टिंग के लिए 10 पोजिशन टेस्ट बैंच उपलब्ध हैं।

लैब में भारतीय मानक के अनुरूप सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल टेस्ट किए जाते हैं। वर्तमान में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जांच की टेस्टिंग यूपीसीएल कर रहा है।

ये भी पढ़ें…Kedarnath Yatra: बारिश रुकी…सोनप्रयाग से पैदल यात्रा शुरू, जय बाबा केदार के जयघोष के साथ आगे बढ़े श्रद्धालु

पीएम सूर्य घर योजना में त्वरित मीटर की स्थापना के लिए मीटरों की टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सोलर उपभोक्ताओं की कार्यप्रणाली के सरलीकरण के लिए एक सोलर-डेस्क बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ईसी रोड स्थित कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर यूपीसीएल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here