No Permanent Arrangement For Electricity Supply In The Hospitals Of Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


No permanent arrangement for electricity supply in the hospitals of Punjab

पटियाला के राजिंदरा अस्पताल की घटना
– फोटो : अमर उजाला/फाइल

विस्तार


पंजाब में आज भी कई सरकारी अस्पताल ऐसे हैं, जहां बिजली सप्लाई की स्थायी व्यवस्था नहीं है। बिजली गुल होने पर पावर बैकअप का भी ठोस बंदोबस्त नहीं हैं। अमर उजाला की टीम ने पंजाब के सात जिलों के 10 अस्पतालों में विशेष पड़ताल की। इसमें पाया गया कि अस्पतालों में बिजली सप्लाई की स्थायी व्यवस्था नहीं है।

Trending Videos

पावर बैकअप का मास्टर प्लान बनाने में जुटी सरकार

अब पंजाब सरकार पावर बैकअप का मास्टर प्लान बनाने में जुट गई है। इसके बाद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को भी मामले का संज्ञान लेना पड़ा था, यहां तक की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी मामले पर जवाब मांगा था। अब सरकार बैकअप के सहारे प्रदेश के अस्पतालों में जिंदगी की डोर मजबूत करने में जुट गई है। 

इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने प्रदेश के सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज और हेल्थ सेंटरों पर पावर और फायर सेफ्टी का ऑडिट कराने के लिए कहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रदेश के किन अस्पतालों में पावर बैकअप के क्या बंदोबस्त और खामियां हैं, उन पर काम किया जा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here