निपाह वायरस का मामला सामने आया।
– फोटो : iStock
विस्तार
केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस ने दस्तक दी है। मलप्पुरम जिले के 14 वर्षीय एक लड़के में संक्रमण मिलने की पुष्टि हुई है। निपाह संक्रमण का मामला सामने आने के बाद केरल सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पुणे एनआईवी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) ने लड़के में संक्रमण मिलने की पुष्टि की है। नाबालिग का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वह वेंटिलेटर पर है। जल्द ही उसे कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। साथ ही कान्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाले संपर्क को आइसोलेट कर दिया गया है। उनके नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।
#WATCH | Malappuram: Kerala Health Minister Veena George on Nipah virus, “A suspected case of Nipah (virus) has been reported in Malappuram, we have done PCR tests and we have sent the test samples to Pune virology lab, we are waiting for the results. Since we suspect Nipah, the… pic.twitter.com/uX7CkSkFMO
— ANI (@ANI) July 20, 2024