Nia Raid At Many Places In Punjab Mp Amritpal Singh – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


NIA Raid at many places in Punjab mp amritpal singh

मोगा में एनआईए की रेड
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर शुक्रवार को नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रेड की। एनआईए की टीमें दिल्ली से सुबह करीब पांच बजे रेड करने पहुंची थी।

Trending Videos

एनआईए की टीमें करीब पांच से छह घंटे तक अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर अपनी जांच करती रही। अमृतपाल सिंह के जिन रिश्तेदारों के घर पर एनआईए की टीमें पहुंची, उनमें रइया के गांव जल्लूखेड़ा में रहता उसका चाचा परगट सिंह, गांव बुताला में उसका जीजा अमरजोत सिंह है।

अमृतपाल सिंह का जीजा मौजूदा समय में कनाडा में रह रहा है। इसके अलावा तीसरी टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के आगे जीजा के घर मेहता में छापा मारा और कई घंटे तक तलाशी ली। एनआईए ने वहां से कुछ दस्तावेज, डीवीआर, मोबाइल और लैपटाप कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा उक्त सभी के परिवार के सदस्यों के साथ लंबे सवालों की लिस्ट पर पूछताछ भी की गई।

बता दें कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने एनएसए लगाकर असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा हुआ है। इस साल सरकार की ओर से अमृतपाल सिंह पर लगाया गया एनएसए बढ़ा दिया था। इतना ही नहीं लोकसभा के चुनाव के दौरान आजाद खड़ा होने के बाद भी अमृतपाल सिंह भारी मतों के साथ जीत हासिल कर सांसद चुना गया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here