New Year 2025 Kaisa Rahega Naya Saal Business Will Shine New Year Will Bring Political Upheaval And Challenges – Amar Ujala Hindi News Live

0
10


New Year 2025 kaisa rahega naya Saal Business will shine new year will bring political upheaval and challenges

अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ में संवाद का आयोजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


ज्योतिष महाकुंभ-2025 में पहली बार विशेष सत्र के दौरान देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्याें से नए साल पर बदलते नक्षत्र, नया साल और ग्रहों की चाल विषय पर स्वास्थ्य, पर्यावरण, राजनीति, कारोबार, कॅरिअर समेत कई मुद्दों पर अमर उजाला के संपादक अनूप वाजपेयी ने नए साल को लेकर सवाल किए। ज्योतिषाचार्याें ने कहा, पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी नया साल चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसमें खूब गर्मी होगी। ज्योतिषाचार्याें के अनुसार, नए तरह का बुखार भी सामने आ सकता है। राजनीति को लेकर उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहसिक निर्णय लेंगे।

Trending Videos

नए साल में योगी, फडणवीस और हिमंत की बढ़ेगी लोकप्रियता : पद्मेश

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश ने कहा, नए साल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की लोकप्रियता में तेजी से उछाल आएगा। उन्होंने यह बात नए साल में देश का राजनीतिक मिजाज कैसा रहने वाला है, प्रश्न के जवाब में कही। ज्योतिष गणना के आधार पर कहा, बृहस्पति आम तौर पर एक साल में राशि परिवर्तन लाता है, इस साल तीन बार लाएगा, जो धर्म का सहारा लेंगे, कहीं न कहीं नुकसान में रहेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की तेजी से लोकप्रियता बढ़ेगी। धर्म का प्रभाव बढ़ेगा, इससे घटना, दुर्घटनाएं होंगी, सनातन संस्कृति विश्व में प्रभावशाली होगी व प्रधानमंत्री और मजबूत होंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here