![Jyotish Mahakumbh: नया साल ग्रहों की चाल..चमकेंगे तीन सीएम, पीएम मोदी को लेकर जानें क्या बोले ज्योतिषाचार्य New Year 2025 kaisa rahega naya Saal Business will shine new year will bring political upheaval and challenges](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/31/amar-ujala-jyotish-mahakumb_126c7d6aeec674ed53b69a55fc469d1e.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ में संवाद का आयोजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ज्योतिष महाकुंभ-2025 में पहली बार विशेष सत्र के दौरान देश के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्याें से नए साल पर बदलते नक्षत्र, नया साल और ग्रहों की चाल विषय पर स्वास्थ्य, पर्यावरण, राजनीति, कारोबार, कॅरिअर समेत कई मुद्दों पर अमर उजाला के संपादक अनूप वाजपेयी ने नए साल को लेकर सवाल किए। ज्योतिषाचार्याें ने कहा, पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी नया साल चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसमें खूब गर्मी होगी। ज्योतिषाचार्याें के अनुसार, नए तरह का बुखार भी सामने आ सकता है। राजनीति को लेकर उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहसिक निर्णय लेंगे।