New Trick Of Cyber Criminals Fake Police Call Woman From Ghumarwin Area Victim Of Fraud – Amar Ujala Hindi News Live

0
72


new trick of cyber criminals fake police call woman from Ghumarwin area victim of fraud

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


शातिरों ने लोगों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। शातिर कॉल कर कहते हैं कि तुम्हारा बेटा, पति या घर का सदस्य दुष्कर्म, मारपीट, हत्या, चिट्टे आदि के मामले में पकड़ा गया है। यदि छुड़ाना चाहते हो तो पैसे भेजो। इसी तरह की ठगी का शिकार घुमारवीं क्षेत्र की एक महिला हुई है। शातिरों ने दुष्कर्म के मामले से पति को बचाने के लिए महिला से 40 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर मामले की शिकायत घुमारवीं थाने में दर्ज कराई गई है।

शुक्रवार को घुमारवीं थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पूछा कि नेहा (काल्पनिक नाम) बात कर रही हो। जवाब में हां मिलते ही शातिर ने कहा कि तुम्हारा पति दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया है। उसके साथ तीन अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। अन्य तीन लोगों ने पैसे देकर अपने आपको बचा लिया है। यदि तुम भी अपने पति को बचाना चाहती हो तो जल्दी से पैसे भेजो। बड़े साहब आने वाले हैं। उनके आने से पहले 50 हजार रुपये भेजोगी तो काम बन जाएगा। नहीं तो पति हवालात में बंद कर दिया जाएगा। यहां पर मीडिया भी पहुंच गई है। यदि मीडिया के सामने बात आ गई तो पति को नहीं छोड़ पाएंगे। साथ ही पति का मोबाइल नंबर ट्रैकिंग पर है। उस पर कॉल मत करना। बस जल्दी से पैसे भेजो।

पति के जेल जाने की बात सुनते ही महिला डर गई। महिला ने अपने खाते से कॉल करने वाले व्यक्ति की ओर से बताए गए अकाउंट नंबर में 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद महिला ने पति को कॉल किया तो उसने बताया की वह ड्यूटी पर है। महिला ने सारी बात पति को बताई। तब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुई है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here