New Orleans Truck Attack Victims Emotional Story What We Know – Amar Ujala Hindi News Live

0
11


new orleans truck attack victims emotional story what we know

न्यू ऑर्लियंस घटना में हमलावर की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के तौर पर हुई है।
– फोटो : X/Reddit

विस्तार


न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को अमेरिका सेना के एक पूर्व सैनिक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है और 30 अन्य घायल हुए हैं। आरोपी की पहचान शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी के ट्रक पर आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा लगा था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को मौके पर ही ढेर कर दिया था। अभी तक हमले में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बात कर चार पीड़ितों के बारे में जानकारी मिली है। जिनमें कोई एकल मां तो कोई फुटबॉलर था, जिनके कई सपने थे, लेकिन एक व्यक्ति की सनक से इनकी असमय मौत हो गई। आइए जानते हैं इनके बारे में। 

Trending Videos

निकोल पेरेज़

28 साल की निकोल पेरेज एकल मां थी और उस हाल ही में ऑफिस में पदोन्नति मिली थी। निकोल जल्द ही नए अपार्टमेंट में शिफ्ट करने वाली थी और वह अपने चार साल के बेटे के साथ रहती थी। निकोल के बॉस ने बताया कि वह अपने बेटे को पढ़ना-लिखना सिखा रही थी। उन्होंने बताया कि पेरेज एक मेहनती कर्मचारी और समर्पित मां थी।  

टाइगर बेक

27 साल का टाइगर बेक, लुइसियाना के निकटवर्ती लाफायेट का निवासी था और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उसने स्नातक की पढ़ाई की थी। बेक के हाई स्कूल के प्रिंसिपल मार्टी कैनन ने बताया कि न्यू ऑर्लियंस के हमले में बेक की भी मौत हो गई। कैनन ने बताया कि करीबी दोस्तों से उन्हें बेक की मौत के बारे में पता चला। बेक प्रिंसटन विश्वविद्यालय में फुटबॉल खेलता था और कैनन ने उसे बढ़िया एथलीट बताया। कैनन ने कहा कि वह होशियार था, वह एक बौद्धिक युवक था। बेक फिलहाल न्यूयॉर्क में फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहा था और छुट्टियां मनाने के लिए न्यू ऑर्लियंस गया था। 

निक्यरा डेडॉक्स

मिसिसिपी की 18 वर्षीय निक्यरा डेडॉक्स भी न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले में मारे गए लोगों में शामिल है। डेडॉक्स नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने वाली थी और जनवरी के अंत में ब्लू क्लिफ कॉलेज में उसका नर्सिंग कोर्स शुरू होने वाला था। वह अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मना रही थी, उसी दौरान हुए हमले में उसकी मौत हो गई। डेडॉक्स की मां ने फेसबुक पर साझा एक पोस्ट में अपनी बेटी की मौत की पुष्टि की।  

रेगी हंटर

37 वर्षीय रेगी हंटर भी जान गंवाने वाले लोगों में शामिल है। बैटन रूज के निवासी रेगी हंडर दो बच्चों के पिता थे। हंटर, एक गोदाम प्रबंधक थे और उन्हें अपने बेटे की शैक्षणिक उपलब्धियों पर गर्व था और वे अक्सर अपने दोस्तों और परिवारजनों से इसका जिक्र करते रहते थे। 

संबंधित वीडियो

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here