New Initiative Of Uttarakhand Technical University Utu Students Gave Marks 382 Teachers Failed The Test – Amar Ujala Hindi News Live

0
46


अंकित गर्ग, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी

Updated Tue, 24 Sep 2024 08:56 AM IST

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के 22 हजार छात्रों से 1728 शिक्षकों का ऑनलाइन फीडबैक लिया गया। 22 प्रतिशत शिक्षक उत्कृष्टता की श्रेणी तक नहीं पहुंच पाए।



New initiative of Uttarakhand Technical University UTU students gave marks 382 teachers failed the test

शिक्षक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने नई पहल करते हुए 22079 छात्रों से उन्हें पढ़ाने वाले 1728 शिक्षकों का ऑनलाइन फीडबैक मांगा तो 382 शिक्षक उत्कृष्टता की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके। विवि ने छात्रों से 41 अलग-अलग बिंदुओं पर शिक्षकों का तीन श्रेणी में फीडबैक हासिल किया है।

Trending Videos

विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी तकनीकी संस्थानों के छात्रों से करीब चार माह पूर्व शिक्षकों का अनिवार्य फीडबैक मांगा गया था। सेमेस्टर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को इंटरनेट पर देखने से पहले फीडबैक देना अनिवार्य कर दिया गया था। फीडबैक में 382 शिक्षक उत्कृष्टता की श्रेणी (80 फीसदी अंक) तक नहीं पहुंच सके, इनमें से 23 शिक्षकों को तो 50 फीसदी या इससे कम ही अंक मिले। हालांकि 807 शिक्षकों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। जबकि 455 शिक्षकों को 90 से 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, 100 में से 100 अंक पाकर 84 शिक्षक आदर्श बने।

80 प्रतिशत से कम अंक वाले सभी शिक्षकों को अपने शिक्षण में सुधार करेंगे। 70 प्रतिशत से कम वालों के लिए सभी 41 पहलुओं पर फोकस करना अति आवश्यक है। 50 प्रतिशत से कम स्कोर वालों को अपने में विशेष सुधार की आवश्यकता है। – प्रो. ओंकार सिंह, कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here