फिएट 514
– फोटो : ANI (Video Grab)
विस्तार
झारखंड के रांची में चटर्जी परिवार लगभग एक सदी पुरानी कार फिएट 514 का प्रदर्शन किया। इस कार को डॉ. फणींद्र नाथ चटर्जी ने 1932 में खरीदा था। परिवार के सदस्य इस कार को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं, क्योंकि उनकी यह कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी है। फणींद्र नाथ चटर्जी के पोते अनुप चटर्जी ने बताया कि नेताजी ने साल 1940 में इसी कार से चक्रधरपुर से रांची और रामगढ़ की यात्रा तय की थी। उन्होंने इस कार को लेकर मीडिया से बात की और बताया कि वे इस कार का रखरखाव अपने गैरेज में ही करते हैं।