Nehru Institute Of Mountaineering Nim Climbed 11 Unnamed Peaks 20 Days Ago Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


Nehru Institute of Mountaineering NIM climbed 11 unnamed peaks 20 days ago Uttarakhand News in hindi

निम का दल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के 22 सदस्यीय दल ने निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही माणा क्षेत्र की 11 अनाम व अनारोहित चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण कर लिया है। दल ने 15 अगस्त तक इन 11 चोटियों पर आरोहण का लक्ष्य तय किया थाए जिसे 20 दिन पूर्व 25 जुलाई को हासिल कर लिया।

Trending Videos

निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया के नेतृत्व में 22 सदस्यीय दल चमोली की 11 अनाम व अनारोहित चोटियों के आरोहण का अभियान एक जुलाई को शुरू किया था, जिसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छह जुलाई को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया था।

निम के प्रधानाचार्य ने बताया, जिन पर्वत चोटियों का आरोहण किया गया है, उनमें से छह की ऊंचाई छह हजार मीटर से अधिक है। वहीं, चार की 5900 मीटर है तथा एक 5800 मीटर ऊंची है। बताया, इन चोटियों का नामकरण वर्ष 2022 में हुए द्रौपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे में दिवंगत उत्तराखंड के 11 पर्वतारोहियों के नाम पर किया जाएगा। इसके लिए संस्थान की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Congress:  केदारनाथ यात्रा के बहाने दिग्गजों के बीच दूरियां बनीं नजदीकियां, सामने आई ये तस्वीर

22 सदस्यीय दल में निम के प्रधानाचार्य के अलावा उप प्रधानाचार्य कैप्टन जी संतोष कुमार, प्रशिक्षक राकेश राणा, दीप शाही, विनोद गुसांई, सौरभ सिंह, अनूप पंवार, रविंद्र रावत, सूबेदार मेजर हजारी लाल, भूपेंद्र सिंह, बहादुर पाहन, रवींद्र सिंह, थजाली पून, मनोज कुमार, अजीत रावत, नवप्रभात, हिमांशु जोशी, पंकज पंवार, मुनेंद्र राणा, सूर्य रावत शामिल रहे।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here