Ned Vs Sa T20 World Cup Live Score: Netherlands Vs South Africa Scorecard And Result News Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


11:23 PM, 08-Jun-2024

दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने ‘किलर’ मिलर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत नीदरलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलर ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। मिलर 51 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे।

11:12 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: दक्षिण अफ्रीका को 25 रन की जरूरत

17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेविड मिलर और मार्को यानसेन क्रीज पर हैं। आखिरी 18 गेंद में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 25 रन की जरूरत है।

10:10 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिरे

दक्षिण अफ्रीका ने पांच ओवर के अंदर 12 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। आज सुबह दो उलटफेर हो चुके हैं। न्यूयॉर्क में नीदरलैंड की टीम एक और उलटफेर की ओर बढ़ रही है। कप्तान एडेन मार्करम और क्विंटन डिकॉक खाता नहीं खोल सके थे। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स तीन रन और हेनरिक क्लासेन चार रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड की ओर से विवियन किंग्मा ने दो विकेट लिए हैं, जबकि वान बीक को एक विकेट मिला है। फिलहाल डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं।

09:50 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका की टीम को पारी की पहली गेंद पर झटका लगा। रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक के बीच रन को लेकर गलतफहमी की वजह से डिकॉक को रन आउट होना पड़ा। वह खाता नहीं खोल सके। एक ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर तीन रन है। फिलहाल रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडेन मार्करम क्रीज पर हैं।

09:32 PM, 08-Jun-2024

नीदरलैंड ने 103 रन बनाए

नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 104 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 103 रन बनाए। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एकबार फिर तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा। नीदरलैंड के नौ में से आठ विकेट अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने लिए। ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, मार्को यानसेन और एनरिक नॉर्त्जे को दो-दो विकेट मिले। 

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। मार्को यानसेन ने माइकल लेविट (0) और विक्रमजीत सिंह (12) को सस्ते में पवेलियन भेजा। वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे मैक्स ओडॉड दो रन बनाकर ओटनील बार्टमैन का शिकार बने। बास डी लीडे को एनरिक नॉर्त्जे ने पवेलियन भेजा। वह छह रन बना सके। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 10 रन और तेजा निदामानुरु (0) खाता नहीं खोल सके। एडवर्ड्स रन आउट हुए, जबकि निदामानुरु को नॉर्त्जे ने पवेलियन भेजा। 

48 रन पर टीम ने छह वितेट गंवा दिए थे। इसके बाद साइब्रांड एंगलब्रेक्ट ने लोगन वान बीक के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई और नीदरलैंड को 100 के पार पहुंचाया। एंगलब्रेक्ट को बार्टमैन ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 45 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। बार्टमैन ने इसके बाद टिम प्रिंगल (0) और लोगन वान बीक को आउट किया। वान बीक ने 22 गेंद में तीन चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली। मीकेरन एक रन बनाकर नाबाद रहे।

09:19 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: 16 ओवर समाप्त

16 ओवर के बाद नीदरलैंड ने छह विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल साईब्रांड एंगलब्रेक्ट और लोगन वान बीक क्रीज पर हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एकबार फिर से तेज गेंदबाजों का दबदबा दिखा। मार्को यानसेन ने माइकल लेविट (0) और विक्रमजीत सिंह (12) को सस्ते में पवेलियन भेजा। वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे मैक्स ओडॉड दो रन बनाकर ओटनील बार्टमैन का शिकार बने। बास डी लीडे को एनरिक नॉर्त्जे ने पवेलियन भेजा। वह छह रन बना सके। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 10 रन और तेजा निदामानुरु (0) खाता नहीं खोल सके।

08:51 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: 11 ओवर समाप्त

11 ओवर के बाद नीदरलैंड ने चार विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स चार रन और साईब्रांड एंगलब्रेक्ट 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एकबार फिर से तेज गेंदबाजों का दबदबा दिखा। मार्को यानसेन ने माइकल लेविट (0) और विक्रमजीत सिंह (12) को सस्ते में पवेलियन भेजा। वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे मैक्स ओडॉड दो रन बनाकर ओटनील बार्टमैन का शिकार बने। बास डी लीडे को एनरिक नॉर्त्जे ने पवेलियन भेजा। वह छह रन बना सके। 

07:43 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नीदरलैंड: माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वान बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वान मीकेरेन, विवियन किंग्मा।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, ओटनील बार्टमैन।

07:42 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

07:37 PM, 08-Jun-2024

SA vs NED Live: ‘किलर’ मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर से बचाया, रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड की हार

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 विश्व कप के 16वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। नीदरलैंड की टीम इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट में दो बार दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here