पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
झारखंड में नक्सलियों ने गोली मारकर दो बाप-बेटों की हत्या कर दी। मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने दोनों को मौत के घाट पर उतारा है। घटना राज्य के चतरा जिले की है।
पुलिस अधीक्षक विकास पांडे ने कहा कि शनिवार रात कुंडा थाना क्षेत्र के हिंदिया कला गांव में तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के 60-70 नक्सलियों ने मृतकों के घर को चारों ओर से घेर लिया। वे दरवाजा खटखटा रहे थे। किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी छत के रास्ते घर में घुस गए। उन्होंने पहले तो छेदी बिरहोर (48) और उनके बेटे पंकज बिरहोर (30) को पहले तो जमकर पीटा और बाद में गोली से उनकी हत्या कर दी।
पंकज के बड़े भाई विधायक बिरहोर ने पुलिस को बताया कि हमले के दौरान में घर पर नहीं था। अगर मैं घर पर होता तो मुझे भी मार दिया जाता। पुलिस का कहना है कि मृतक आदिवासी समुदाय से थे।
धनबाद में सड़क हादसा
झारखंड के धनबाद जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया। यहां एक वैन और एक ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं, तीन लोग घायल हो गए। वैन झरिया से राजगंज जा रही थी। पुलिस ने बताया कि वैन में सात लोग सवार थे। घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया।