Navjot Sidhu Wife Cheated Of Rs 2 Crore Nri Accused Of Fraud – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


Navjot Sidhu wife cheated of Rs 2 crore NRI accused of fraud

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक नवजोत कौर ने रणजीत एवेन्यू बी ब्लॉक में एससीओ दिलवाने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। यह आरोप उन्होंने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगदपाल सिंह पर लगाया है। नवजोत कौर का आरोप है कि उक्त लोगों ने सौदा तय होने के बाद रजिस्ट्री नहीं करवाई। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर हरकीरत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अंगद पाल सिंह, उसके मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में उनके पूर्व निजी सहायक गौरव वासुदेव और उनके ही सहयोगी जगजीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। नवजोत कौर ने बताया कि अंगदपाल सिंह ने रंजीत एवेन्यू में बी ब्लॉक में एससीओ नंबर 10 उनके साथ तय किया था। 

इसके तहत उन्होंने अंगद पाल सिंह के खाते में एक करोड़ 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा बाकी की रकम अलग-अलग समय पर चेक के जरिये दी गई। वह सारे चेक उनके निजी सहायक गौरव वासुदेव ने कैश करवाए और पैसे निकलवा कर अंगद के एजेंट को दे दिए थे। 

इसके बाद अंगदपाल सिंह लगातार रजिस्ट्री के लिए उनके साथ टाल मटोल करता रहा, लेकिन तय समय पर रजिस्ट्री नहीं करवाई और न ही उनके पैसे वापस किए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here