![National Games: बदला मेडल सेरेमनी का रूप...एथलीट के लिए पदक लेकर आया मौली रोबोट, रोवर ने उठाए चक्के National Games 2025 Uttarakhand Molly robot brought medal for athletes, rover took the wheels](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/09/rabta-mal_4d6b7dcc8cca892cb18606479408c386.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
रोबोट मौली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स मुकाबलों के बाद मेडल सेरेमनी का स्वरूप बदला हुआ नजर आया। विजेता एथलेटिक्स के लिए मेडल मौली रोबोट लेकर आया। इसके बाद अतिथियों ने विजेताओं को मेडल पहनाए। साथ ही दूसरे मुकाबलों में एक रोवर की चहलकदमी आकर्षण का केंद्र बनी। डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) मुकाबलों में दूर फेंके गए चक्कों को कोई कर्मचारी नहीं, बल्कि यह रोवर ही खिलाड़ियों तक लेकर आया। आगे भी एथलेटिक्स मुकाबलों में मेडल सेरेमनी में मौली रोबोट का प्रयोग किया जाएगा।
Trending Videos