National Games 2025 Uttarakhand Ankita Dhyani Wins First Gold Medal In Athletics Competition – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


National Games 2025 Uttarakhand Ankita Dhyani Wins First Gold Medal In Athletics Competition

अंकिता ध्यानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय खेलों में सोमवार का दिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता के नाम रहा। 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उसने एथलेटिक्स में राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जो एथलेटिक्स ट्रेक में ऐसा दौड़ी की छा गई। पिछले दिनों 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक दिलाने के बाद उन्होंने एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक जीता।

Trending Videos

मूल रूप से पौड़ी जिले के जयहरीखाल के मेरुड गांव की रहने वाली अंकिता शुरूआत में करीब 200 मीटर तक चौथे स्थान पर दौड़ी, इसके बाद उन्होंने स्पर्धा में अन्य प्रदेशों की एथलीटों से अच्छी खासी बढ़त बना ली थी, जो अंतिम समय तक रखे रही और सभी को पछाड़ दिया। अंकिता के मुताबिक रेस की शुरूआत में चौथे स्थान पर रहना उसकी रणनीति का हिस्सा था। देश के अन्य राज्यों के एथलीटों को परखने के लिए उसने स्लो स्टेप लिए और फिर रेस तेज कर दी।

अंकिता बताती है कि उन्होंने कक्षा पांचवीं से यह तय कर लिया था कि उसे इसी क्षेत्र में करियर बनाना है। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की अंकिता बताती है कि उसका अगला लक्ष्य एशियन और विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना है। वह बताती हैं कि उसके पिता किसान हैं। माता-पिता और पूरे परिवार का उसे हमेशा सहयोग मिला। उसे इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

National Games: उत्तराखंड की चमक बरकरार…दो स्वर्ण समेत 10 और मेडल मिले, 77 पहुंची पदकों की संख्या






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here