Nalanda News: A Young Man Died After Falling From A Moving Bike At Hathkatta Turn – Amar Ujala Hindi News Live

0
132


Nalanda News: A young man died after falling from a moving bike at Hathkatta turn

कौशलेंद्र कुमार का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा में एक युवक की चलती बाइक से गिरकर मौत हो गई। मामला चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रुखाई नवादा हथकट्टा मोड़ के समीप का है। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी विनोद कुमार के 28 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर गुरुवार की सुबह बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि कौशलेंद्र कुमार अपने गांव के ही एक साथी के साथ बुधवार को बाइक पर बैठकर हिलसा गया था। वहां से लौटने समय उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बाइक सवार युवक ने घर आकर जानकारी दी कि कौशलेंद्र कुमार रुखाई नवादा हथकट्ठा मोड़ के समीप टर्निंग पर बाइक से गिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी देने के बाद युवक लापता हो गया।

परिजन को आशंका है कि कौशलेंद्र के दोस्त ने ही उसके साथ किसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। कौशलेंद्र बजाज सिंडिकेट में काम करता था। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

चंडी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें मृतक के परिजन ने घटना की जानकारी दी। इसके उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कौशलेंद्र कुमार अपने गांव के ही दोस्त के साथ बुधवार को हिलसा जा रहा था। इसी बीच वह बाइक से गिर गया। फिलहाल परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। युवक को एक-दो बार नशे की हालत में इसके पूर्व थाना लाया गया था। उसे नशे की लत भी थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here