Nainital Forest Fire: Fire In The Forest Of Fatehpur Range – Amar Ujala Hindi News Live

0
107


Nainital Forest Fire: Fire in the forest of Fatehpur range

जंगल में आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में बृहस्पतिवार रात लगी आग बुझाने में वनकर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका।

वन संरक्षक डा. विनय भार्गव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के बेल बीट कक्ष संख्या छह में वनाग्नि की सूचना मिली। वनाग्नि क्षेत्र मुख्य मोटर मार्ग से छह किलोमीटर वाहन से और साढ़े तीन किलोमीटर पैदल दूरी पर होने के कारण टीम बमुश्किल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घना अंधेरा होने, तेज हवाएं चलने और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार्मिकों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

ये पढ़ें- गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड: हल्द्वानी में 14 साल बाद पारा 41 पार, बाजारों में सन्नाटा; शहर में कर्फ्यू जैसे हालात

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here