Nagaur News: Parbatsar Police Station Arrested The Accused Of Robbery – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


Nagaur News: Parbatsar police station arrested the accused of robbery

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डीडवाना जिले के परबतसर थाना पुलिस ने राह चलती महिला के साथ मारपीट कर जेवर लूटने की वारदात के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कल्पना राठौड़ थानाधिकारी पुलिस थाना परबतसर के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

Trending Videos

जानकारी अनुसार हरजीराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी मां जेठी देवी घर से खेत में जा रही थी। जब वो रेलवे पुलिया के पास पहुंचीं तभी तीन बनबागरिया जाति के आदमी लूटपाट के इरादे से वहां आ गए। मेरी मां को गिराकर उसके पहने सोने का बोरला, नाक की नथ पैरो में पहने चांदी का कडूला जबरन निकाल लिए। बनबागरियों ने मेरी मां के दांतों पर चोट मारी जिससे उसके दांत टूट गए। मां के हो-हल्ला करने पर आस-पास से लोग दौड़कर आये तो तब बनबागरिया मोटरसाईकिलों से वहां से भाग गए। लोगों ने इनका गाड़ियों से पीछा किया तो यह लोग शाहजी की कोठी के पास बनबागरिया के डेरो में छुप गए। 

शिकायत पर प्रकरण मामला दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी, पुलिस थाना परबतसर ने कार्रवई शुरू की। कल्पना राठौड़ थानाधिकारी पुलिस थाना परबतसर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया। आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपी राजू बागरिया को सरहद मंगलान से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here