Mysterious Disease: Four More, Including Three Sisters, Are Ill In Baddal, The Condition Of One Is Critical. – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Mysterious Disease: Four more, including three sisters, are ill in Baddal, the condition of one is critical.

बड्डाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बड्डाल में बुधवार को तीन किशोरियां और एक युवती बीमार पड़ गई। इनमें तीन सगी बहनों को सांस लेने में दिक्कत और बुखार की शिकायत पर पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) राजोरी में भर्ती करवाया गया, लेकिन शाम को एयरलिफ्ट करके जम्मू भेज दिया गया।

Trending Videos

जच्चा-बच्चा एसएमजीएस अस्पताल में भर्ती नाजिया कौसर (16) की हालत नाजुक है। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। नाजिया की बहन ताजीम अख्तर (14) को आइसोलेशन और एक अन्य बहन खालिद कौसर (23) जीएमसी जम्मू के मुख्य आईसीयू में रखा गया है।

डॉक्टरों के अनुसार बीमार किशोरियों और युवती को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार सुबह तबीयत खराब होने पर पहले सभी को कोटरंका के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से राजोरी रेफर किया गया। नाजिया, ताजीम और खालिद तीनों मृतक फजल की रिश्तेदार हैं, जबकि शबनम गांव के ही अन्य परिवार से है। वहीं, शबनम कौसर को जीएमसी राजोरी में भर्ती किया गया है। इस बीच गृह मंत्रालय की टीम ने नागरिक सचिवालय जम्मू में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर घटनाक्रम से जुड़ी जानकारियों पर चर्चा की।

एजाज की पीजीआई चंडीगढ़ में हालत स्थिर, जांच रिपोर्टों का इंतजार

मंगलवार रात को एयरलिफ्ट करके पीजीआई चंडीगढ़ भेजे गए एजाज की हालत स्थिर बताई जा रही है। पीजीआई प्रशासन के अनुसार फिलहाल एजाज को इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती कर प्रारंभिक जांचें कराई जा रही हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी के बारे में कुछ भी कहा जा सकेगा।

घरों में मिला राशन जब्त

बड्डाल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने के बाद स्वास्थ्य टीमों ने लोगों के घरों में रखे राशन को जब्त कर लिया है। इसी के साथ 17 मौतों से संबंधित तीनों परिवारों के संपर्क में आए लोगों और रिश्तेदारों को राजोरी में क्वारंटीन किया जा रहा है। प्रशासन ने बड्डाल गांव में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा देने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडी में बाल चिकित्सक और एक फिजिशियन की नियुक्ति कर दी है।

मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम को हुए नुकसान से हुईं मौतें

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया ने खुलासा किया कि बड्डाल में हुईं रहस्यमय मौतों के मामले में चंडीगढ़ और लखनऊ के फोरेंसिक विभाग की रिपोर्टें आ गई हैं। मौतों का कारण मस्तिष्क का प्रभावित होना और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचना पाया गया है। आईसीएमआर और एनसीडीसी की जांच रिपोर्ट में भी यही कारण बताए गए हैं।

डॉ. अमरजीत ने बताया कि केवल उन्हीं मरीजों को नहीं बचाया जा सका जिनके दिमाग में संक्रमण हो गया था। उन्होंने बताया कि बड्डाल से राजोरी में नौ मरीजों को रेफर किया गया, जिनमें से पांच की जान बचाने में कामयाबी मिली।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here