बाबा गरीबनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। वहीं, पहलेजा घाट से जलबोझी करके बाबा गरीब नाथ को जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालु को लाइव दर्शन होगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है और इसका ट्रायल भी किया जा रहा है। डीएम सुब्रत सेन ने इसको लेकर मंदिर में जायजा लिया है और बचे कार्य को जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
100 KM को दूरी से सारण जिले के दक्षिणवाहिनी गंगा जल को लेकर के पैदल यात्रा करते हुए आने वाले भक्त इस वर्ष भी बाबा गरीब नाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से जलाभिषेक को करेंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही है और एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दें, अरघा के द्वारा होने वाली जलाभिषेक के दौरान में कांवरिया भक्त अपने जल को बाबा पर चढ़ते हुए सीधा लाइव दर्शन कर सकेंगे। इसको लेकर अरघा के पास ही मंदिर के पास में LED स्कीन लगाई जा रही है। अरघा से जलाभिषेक के दौरान बाबा का दर्शन भक्तों को सीधा नहीं हो पाता था, जिसको लेकर भक्त श्रद्धालु में मायूसी रहती थी। अब उन्हें यह परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 22 जुलाई से शुरू हो रहे देव के देव महादेव के महापर्व में इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रवेश के साथ ही शहर में अंदर सबसे पहले कांवरिया का जत्था RDS कॉलेज मैदान में बन रहे टेंट सिटी में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद वहां आराम करने के बाद रामदयालु रोड अघोरिया बाजार चौक होते हुए सीधा हरिसभा चौक पहुंचेंगे। जहां से सीधा क्लब रोड होते हुए जिला स्कूल मैदान में जायेंगे। जहां से अमर सिनेमा रोड से बने बैकेंडिंग में प्रवेश करते हुए छोटी कल्याणी चौक से साहु रोड मक्कन शाह चौक होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे, जहां बाबा का जलाभिषेक करेंगे।
एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि सावन माह की तैयारी करीब-करीब पूरी कर लिया गया है। अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैलेडिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है। बिजली पानी साफ-सफाई की व्यवस्था करवाई जा रही है। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास जलाभिषेक के साथ बाबा की लाइव दर्शन LED स्क्रीन के माध्यम से करवाई जायेगी, ताकि भक्त अपने आस्था के जल को बाबा पर चढ़ते हुए देख सकेंगे।