गांव में उत्पात मचाने वाला बंदर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में उत्पात मचा रहे बंदर के आतंक से आखिरकार ग्रामीणों को निजात मिल गया। वन विभाग की टीम ने पांच घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करने के बाद बंदर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया।
दरअसल, बीते चार दिनों से कांटी के कोठिया गांव के लोग बंदर के आतंक से परेशान हो चुके थे। इस दौरान बंदर ने हमला कर दस से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया था। उसके बाद लोगों ने इस मामले में वन विभाग के डीएफओ को शिकायत की थी, जिसके बाद से डीएफओ के आदेश पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम कांटी कोठिया गांव पहुंची और बंदर को पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद कांटी अंतर्गत कांटी कोठिया गांव में पहुंचकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी सूझबूझ से गांव में आतंक मचाने वाले बंदर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया और पिंजरे में कैद कर दिया।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम में रजनीश कुमार शशि शेखर, मंटू कुमार, राजू झा और मोती सहनी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को काफी मदद और इसकी पूरी मॉनिटरिंग नगर परिषद कांटी के वार्ड 12 के नगर पार्षद विजय राम ने की। बताया जा रहा है कि बंदर के आतंक से कांटी कोठिया गांव के लोग काफी दहशत में थे। अब बंदर के पकड़े जाने से गांव के लोगों को उसके आतंक से पूरी तरह से छुटकारा मिल गया है।