Munjya Actor Abhay Verma Said He Has A Wish To Meet King Actor Shah Rukh Khan This Diwali Celebrations – Entertainment News: Amar Ujala – Abhay Verma:अभय वर्मा की है इस दिवाली शाहरुख खान से मिलने की तमन्ना, कहा

0
33


अभय वर्मा की पहचान एक प्रतिभाशाली अभिनेता की है। उनकी पिछली फिल्म ‘मुंजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी आखिरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है। अब वह अपनी आगामी फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाले हैं। इस बीच उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार से मिलने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। 




शाहरुख खान संग ‘किंग’ में दिखेंगे अभय वर्मा

शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान, अभय वर्मा, अभिषेक बच्चन आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। कुछ महीने पहले ही ये साफ हुआ था कि फिल्म में अभय वर्मा भी काम कर रहे हैं। अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने दिवाली के दौरान शाहरुख खान से मिलने की इच्छा जताई है और दिवाली को लेकर अपनी योजनाएं भी साझा की हैं। 


अभय वर्मा ने साझा किए दिवाली के प्लान

मुंजा अभिनेता अभय वर्मा ने दिवाली के आगामी त्यौहार के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री के अपने साथियों के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगे। उन्होंन कहा कि इस उत्सव के दौरान उनके पास घूमने के लिए काफी रोमांचक जगहें हैं। इसमें जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह शाहरुख से मिलते हैं, तो ये उनकी सबसे अच्छी दिवाली होगी। 


शाहरुख की आरती उतारेंगे अभय

अभय ने बॉलीवुड सुपरस्टार से मिलने के एहसास की तुलना अपने अंदर फूट रहे पटाखों से की। इस दौरान शाहरुख से मिलने को लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह उस पल के लिए अपने मन में आरती का थाल सजा कर रखेंगे। अभिनेता ने कहा, “मैं अपने मन में आरती का थाल तैयार रखूंगा। आंखों से आरती उतारूंगा ।”

Manoj Bajpayee: अनुराग कश्यप या राम गोपाल वर्मा, किससे मिलने के बाद मासूम नहीं रहे मनोज बाजपेयी?

 


‘फैमिली मैन’ में छोटी भूमिका से मिली पहचान 

बता दें कि अभय वर्मा को ‘मुंजा’ में उनके प्रदर्शन के लिए बहुत सराहना मिली है। इस वजह से उनके पास काफी अच्छे प्रस्ताव भी आए हैं। इस क्रम में उन्हें शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ किंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। अभिनेता इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित भी हैं। बता दें कि अभय ने ‘फैमिली मैन’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्हें काफी सराहा गया था। 

Parineeti-Raghav: शंकराचार्य के घर आगमन से धन्य हुए परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, झोली फैला लिया प्रसाद

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here