त्योहार कोई भी हो, सिनेमा की दुनिया में अलग ही अंदाज में जश्न मनाया जाता है। अब दिवाली के मौके पर बॉलीवुड में एक के बाद एक पार्टी आयोजित हो रही हैं और सितारे उनकी शोभा बढ़ाने पहुंच रहे हैं। आज मंगलवार को धनतेरस के दिन इंडस्ट्री में दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें अभिनेता वरुण धवन के साथ कई और नामी सितारे शामिल हुए। वहीं, बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी भी कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंचे।
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस 18 के विनर मुनव्वर फारुकी भी दिवाली पार्टी में नजर आए। वे कड़ी सुरक्षा के बीच वहां पहुंचे और पैपराजी को पोज दिए। ब्लैक कलर के आउटफिट्स में मुनव्वर हंसते-मुस्कुराते नजर आए। आज दिवाली पार्टी का आयोजन प्ले डीएमएफ और विकिर फिल्म्स की तरफ से किया गया।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं नताशा
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी पार्टी में नजर आईं। वे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आईं। इससे पहले दोनों अबू जानी की दिवाली पार्टी में साथ शिरकत करते नजर आए।
मुनव्वर की जान को खतरा
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस 18 के विनर मुनव्वर फारुकी को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हाल ही में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की तरफ से अभिनेता सलमान खान को कथित रूप से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिश्नोई की तरफ से मुनव्वर फारुकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।