BMW Hit & Run Case
– फोटो : PTI
विस्तार
बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले का मुख्य आरोपी मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने विरार से गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन की कड़ी जांच के बाद पुलिस शाह को अपने शिकंजे में ले पाई। वह भी तब, जब उसके दोस्त ने गलती से 15 मिनट के लिए अपना फोन ऑन किया। पुलिस ने मिहिर को पकड़ने के लिए 11 टीम गठित करने के साथ अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी किया गया था।
पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय मिहिर शाह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के नेता राजेश शाह का बेटा है। मिहिर ने कथित तौर पर रविवार सुबह 5.30 बजे अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक महिला को टक्कर मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मिहिर अपनी कार और ड्राइवर को छोड़कर एक ऑटो रिक्शा से भाग गया और गोरेगांव में अपनी महिला मित्र के आवास पर पहुंच गया, जिसके बाद दोस्त ने मिहिर की बहन को वहां बुला लिया। वह मिहिर और उसके दोस्त को अपने बोरीवली आवास पर ले गई। इसके बाद शाह परिवार ऑडी कार से ठाणे जिले के शाहपुर स्थित एक रिसॉर्ट पहुंचा। जहां मिहिर, उसकी मां मीना, बहनें किंजल और पूजा और दो दोस्त रुके थे।
दोस्त के साथ शाहपुर रिसॉर्ट से निकलकर विरार पहुंचा मिहिर
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर के साथ आए दोस्तों में से एक की पहचान की गई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसका नंबर ट्रैक किया। हालांकि, दोस्त ने अपना मोबाइल बंद करके रखा था। सोमवार देर शाम मिहिर अपने दोस्त के साथ शाहपुर रिसॉर्ट से निकलकर विरार पहुंचा। जहां उसके दोस्त ने गलती से अपना मोबाइल 15 मिनट के लिए चालू किया। पुलिस ने तुरंत मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिहिर के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई। बीएमडब्ल्यू कार को भी मौका ए वारदात से हटाने की साजिश रची।