दर्शकों को प्यार, लगातार
फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ भारत में पूरी दुनिया के साथ क्रिसमस से पांच दिन पहले 20 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी डब किया। फिल्म के हिंदी संस्कऱण की डबिंग शाहरुख खान, उनके बेटों अबराम और आर्यन के अलावा श्रेयस तलपदे, मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा और मेयांग चांग ने की है। फिल्म के हिंदी संस्करण को हिंदी भाषी दर्शकों को जबर्दस्त प्यार मिल रहा है और रिलीज के 14वें दिन तक फिल्म की हिंदी में हुई कमाई अंग्रेजी की कमाई से आगे निकल गई है।
Barry Jenkins Exclusive: ऑस्कर विनर बैरी जेन्किन्स का भारतीय अखबार को दिया इकलौता इंटरव्यू, पढ़िए भी, देखिए भी
बनेगी साल 2024 की मूवी नंबर वन
फिल्म शुक्रवार से अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रवेश करेगी और अब तक फिल्म का जिस तरह का प्रदर्शन भारत में रहा है, उससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी करीब 25 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी। बीते साल रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ रही है, जिसने सारी भाषाओं को मिलाकर कुल 128.40 करोड़ रुपये कमाए थे। बीते साल रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में भारत में कमाई के मामले में टॉप 3 फिल्में इस प्रकार हैं:
फिल्म |
कमाई (करोड़ रुपये में) |
डेडपूल एंड वुल्वरिन (2024) |
128.40 |
मुफासा द लॉयन किंग (2024) |
124.60* |
गॉडजिला एक्स कॉन्ग (2024) |
106.42 |
*सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी