Mp Road Accident Hiva Vehicle Overturned On Auto In Jabalpur Seven People Died Cm Announced Compensation – Amar Ujala Hindi News Live

0
42


MP Road Accident Hiva vehicle overturned on auto in Jabalpur seven people died CM announced compensation

पलटा हाइवा वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जबलपुर जिले के मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम लुंगी में हुई हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में सात व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 11 व्यक्ति घायल हो गए। ओवरटेक कर आगे जा रहे डंपर में लोडिंग ऑटो फंस गया। डंपर ऑटो को लगभग 100 मीटर तक अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इसके बाद माल वाहक और डंपर सड़क किनारे नाली में पलट गए। लोडिंग ऑटो पर डंपर पलटने के कारण सात लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos

मझगवां थाना प्रभारी डी गौड़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर के रहवासी मजदूरी के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे मालवाहक ऑटो क्रमांक एमपी-20 एलबी-0237 में सवार होकर जा रहे थे। ग्राम लुंजी के समीप पीछे से आ रहे डंपर क्रमांक एमपी-53 एचए-1986 ने मालवाहक ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस बल तथा ग्रामीण घटना स्थल में पहुंच गए थे। उन्होंने ऑटो में फंसे लोगों को वाहन से निकाला। घटना में घायल 11 लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीहोरा शासकीय अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

इनकी हुई मौत

  • शोभाराम पिता छोटू उम्र 35 वर्ष
  • उषा बाई पति कोठारी आदिवासी उम्र 50
  • शिवा कोल पिता राजेश कोल उम्र 18 साल
  • कल्लू बाई पति शोभाराम उम्र 30 साल
  • रानू कोल पति करण उम्र 19 साल
  • करण पिता परदेशी कोल उम्र 20 साल
  • भूरा कोल पिता शोभाराम उम्र तीन साल

घायलों के नाम

  • दिलीप पिता कोठारी कोल उम्र 30 साल
  • चंद्रभाग पिता कचौली कोल उम्र 40 साल
  • कोठारी पिता घमंडी कोल उम्र 55 साल
  • कन्हैया पिता दिलीप कोल उम्र 14 साल
  • राजेश पिता हेमराम कोल उम्र 36 साल
  • राजा पिता राजेश कोल उम्र 9 साल
  • मंगो बाई पति राजेश कोल उम्र 28 साल
  • राधिका पिता राहुल कोल उम्र 7 साल
  • सरस्वती बाई पति राजेश कोल उम्र 28 साल
  • गज्जो बाई उम्र पति चंद्रभान कोल उम्र 38 साल
  • करन गोटिया पिता महेश गोटिया उम्र 24 साल

घटना में दो दंपती की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना में मृत रानू कोल पति करण उम्र 19 साल तथा करण पिता परदेसी कोल उम्र 20 साल विवाह कुछ समय पूर्व हुआ था। नवदंपती हादसे में असमय काल का ग्रास बन गए। इसके अलावा घटना में शोभाराम पिता छोटू उम्र 35 वर्ष उनकी पत्नी कल्लू बाई पति शोभाराम उम्र 30 साल तथा तीन वर्षीय बेटे भूरा कोल पिता शोभाराम की मृत्यु हो गई।

मृतकों को छह लाख 20 हजार का मुआवजा

जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने घटना पर दुख व्यक्त करने हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा संबल योजना के तहत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। स्थानीय विधायक संतोष सिंह बरकडे की तरफ से मृतक के परिजनों को पांच-पांच हजार की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

दो घंटे से अधिक लगा जाम

घटना के बाद सिहोरा-मझगवां मार्ग पर जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। एसडीओपी सिहोरा के नेतृत्व में पुलिस ने एंबुलेंस की आवाजाही के लिए रास्ता बनाया, जिससे एंबुलेंस को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अधिकारी ने घटना स्थल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने अस्पताल पहुंच घायल मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायल व्यक्तियों से मुलाकात भी की।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here