Mp News Vd Sharma Will Campaign In Jharkhand Organization Gathering With Public Meetings – Amar Ujala Hindi News Live

0
77


MP News VD Sharma will campaign in Jharkhand organization gathering with public meetings

वीडी शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पार्टी ने झारखंड में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। शर्मा  24 से 30 मई तक झारखंड में जनसभाओं के साथ ही बूथ मैनेजमेंट और संगठन की जमावट पर फोकस करेंगे। मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव होने के बाद मध्य प्रदेश के नेताओं को अलग-अलग प्रदेशों की जिम्मेदारी मिली है। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी ने झारखंड में प्रचार का जिम्मा सौंपा है। 

पार्टी ने वीडी शर्मा को झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र और उसके आसपास के जिलों की कमान सौंपी है। शर्मा 24 मई से 30 मई तक सात दिन शिबू सोरेन के प्रभाव वाले क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। वह देखघर, दुमका, गोड्डा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कराएंगे। साथ ही बूथ मैनेजमेंट भी जमाएंगे। बता दें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को संगठन की जामवट में माहिर माना जाता है। वीडी शर्मा की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। 

मध्य प्रदेश में भाजपा की कमान मिलने के बाद से भाजपा प्रदेश में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सरकार के खिलाफ माहौल होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में वीडी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी को बड़ी जीत मिली। अब संगठन की जामवट में माहिर वीडी शर्मा झारखंड में भी अपने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में जमीन स्तर पर संगठन की जमावट, बूथ मैनेमेंट, पोलिंग एजेंट समेत जमीनी मुद्दों पर फोकस करेंगे। 

   



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here