पूर्व सीएम उमा भारती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई के नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आया। उन्होंने बार-बार पुलिस इंस्पेक्टर से लोकेशन पूछी और खुद को क्राइम ब्रांच का बताया।
बता दें कि कॉल लगाने वालों ने इंस्पेक्टर से कहा कि वे क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं और पूछताछ के लिए उन्हें आना है। इसलिए लोकेशन जानना चाहते हैं। लेकिन जब दोनों व्हाट्सएप नंबर की ट्रूकॉलर आईडी सर्च की गई तो एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का निकला।
सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने व्हाट्सएप नंबरों को नाम सहित मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक और एडीजी इंटेलीजेंस को तुरंत भेज दिया है। बता दें कि मामले की पूरी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी की तरफ से पत्रकारों को बताई गई है।