Mp News: Fire Broke Out In A Plastic Factory In Gwalior – Amar Ujala Hindi News Live

0
24


MP News: Fire broke out in a plastic factory in Gwalior

1 of 3

ग्वालियर की फैक्ट्री में भड़की आग
– फोटो : ANI

ग्वालियर के झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री इलाके में रविवार रात एक गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। रात करीब 11 बजे फैक्ट्री से उठती लपटें देख चौकीदार और आसपास के निवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

 

फायर ब्रिगेड और पुलिस के मौके पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। रात 11:30 बजे तक दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन अब तक इसे काबू में नहीं किया जा सका है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में गत्ता, प्लास्टिक और केमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल रही है।

 




MP News: Fire broke out in a plastic factory in Gwalior

2 of 3

ग्वालियर की फैक्ट्री में भड़की आग
– फोटो : ANI

यह फैक्ट्री शहर के प्रमुख कारोबारी पप्पू गुप्ता की बताई जा रही है, जो घटनास्थल पर मौजूद हैं। आसपास की अन्य फैक्ट्रियों के मालिक भी आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे हैं।

 


MP News: Fire broke out in a plastic factory in Gwalior

3 of 3

ग्वालियर की फैक्ट्री में भड़की आग
– फोटो : ANI

दमकल विभाग के प्रभारी अतिबल सिंह ने बताया कि आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालात पर काबू पाने में समय लग सकता है, क्योंकि केमिकल की मौजूदगी के कारण आग और फैल रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन अभी बाकी है।






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here