Mp Budget Session 2024 Live Updates Cm Mohan Yadav Jagdish Devda Key Announcement News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
48


12:47 PM, 01-Jul-2024

नर्सिंग घोटाले की जांच चल रही है

नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस के हंगामे पर डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसपर राजनीति कर रही है। जबकि नर्सिंग घोटाले की जांच चल रही है। CBI खुद इस मामले में जांच कर रही है। कांग्रेस ऐसे मुद्दे को हवा दे रही है, जिसकी पहले ही सरकार जांच कराने का आदेश दे चुकी है। 

 

12:45 PM, 01-Jul-2024

आयकर जमा करने के कैबिनेट निर्णय का विधानसभा में सीएम यादव ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कैबिनेट के माध्यम से स्वयं का और मंत्रीगण का आयकर स्वयं जमा करने के निर्णय का आज विधानसभा में स्पीकर श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रश्नकाल के पश्चात विशेष उल्लेख किया।

इस निर्णय का सदस्यों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डा यादव ने स्वयं का और मंत्रीगण ने भी स्वयं का इनकम टैक्स खुद जमा करने का निर्णय लिया है। वे स्वयं भी अब अपना इनकम टैक्स जमा करेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार ने कहा कि वे भी अपना आयकर स्वयं जमा करेंगे। सदन में उपस्थित विधानसभा सदस्यों ने मेजे थपथपाकर इसका स्वागत किया।

12:20 PM, 01-Jul-2024

एक बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

नर्सिंग फर्जीवाड़े को लेकर सदन में दोनों पक्षों में तीखी बहस के बीच सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित

 

12:12 PM, 01-Jul-2024

ये बच्चों के भविष्य का मामला

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बच्चों के भविष्य का मामला है। युवाओं की बात हो रही है। नियमों पर चर्च की बात हो रही है। इसमें कॉलेज को अनुमति किसने दी, इस पर चर्चा करने की बात हो रही है।

12:07 PM, 01-Jul-2024

नर्सिंग घोटाले पर सिंघार-विजयवर्गीय भिड़े

उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर स्थगन की मांग रखी। जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तर्क दिया कि जो मामला न्यायालय में चल रहा है, उसकी सदन में चर्चा की जरूरत नहीं है।

12:06 PM, 01-Jul-2024

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास में रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश विद्यालय, 2024 और मध्यप्रदेश नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश 2024 पटल पर रखा।

 

12:04 PM, 01-Jul-2024

आयकर पर विधानसभा अध्यक्ष बोले

मुख्यमंत्री के मंत्रियों के आयकर करने के निर्णय का विधानसभा अध्यक्ष ने स्वागत किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह भी अपना आयकर स्वयं भरेंगे।

 

11:41 AM, 01-Jul-2024

रोजगार पर कौशल विकास राज्य मंत्री का जवाब

पूर्व मंत्री बाला बच्चन के सवाल पर कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि तीन साल में मध्य प्रदेश में 2,32,295 बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। 

 

11:37 AM, 01-Jul-2024

विपक्ष करेगा श्वेत पत्र की मांग 

विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बयान में कहा कि वित्तीय स्थिति को लेकर सरकार श्वेतपत्र जारी करे। सरकार से पूछा जाएगा जो करोड़ों का कर्जा लिया जा रहा है, इस पेज का उपयोग क्या है। इस पेज से कितनों को रोजगार दिया जा रहा है। इस पेज का क्या उपयोग किया जा रहा है। वहीं नर्सिंग घोटाला को लेकर उन्होंने कहा कि काफी हद तक सबूत मिल गए हैं, हर चीज का पर्दाफाश होगा।

 

11:34 AM, 01-Jul-2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक विधानसभा स्थित समिति कक्ष में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here